कई माह से सोच रहा था बच्चों का एक ब्लॉग बनाने के लिए. आज बना डाला. साथी धर्मेन्द्र की बिटिया चारु कुबेर जी की बिल्लियों से मिलने आयी थी. मैंने एक बार उससे वादा किया था कि उसकी मुलाकात उनसे करवाऊंगा. चारु देर तक उनसे खेलती रही. हालाँकि उसे बहुत आश्चर्य हो रहा था कि वे मेरी गोद में कैसे आ जा रहे हैं. जबकि उसे तो बस खुद को छूने ही दे रहे हैं. वह ढेर सारे सवाल पूछती रही कि ये क्या खाते हैं? खाकर बाहर कहाँ चले जाते हैं? ये दूध क्यों नहीं पीते? बिल्लियाँ जो घर में रहने के लिए कई बार जिद किये रहती हैं, आज चारु उनके पीछे पड़ी थी, सो जैसे ही दरवाजा खुला वे बाहर निकल गईं,. चारु भी उनके पीछे बाहर भागी, पर पेट भर जाने के बाद वे पकड़ में कहाँ आती हैं. फिर किसी दिन आने का वादा करके चारु अपने पापा के साथ घर चली गई. बच्चों की दुनिया में चारु फिर आयेगी और उसके बहुत सारे दोस्त भी आयेंगे. उनके चित्र, उनकी तस्वीरें, उनके गाने और भी बहुत कुछ आएगा.
Sunday, May 12, 2013
चारु की बिल्लियों से मुलाकात
कई माह से सोच रहा था बच्चों का एक ब्लॉग बनाने के लिए. आज बना डाला. साथी धर्मेन्द्र की बिटिया चारु कुबेर जी की बिल्लियों से मिलने आयी थी. मैंने एक बार उससे वादा किया था कि उसकी मुलाकात उनसे करवाऊंगा. चारु देर तक उनसे खेलती रही. हालाँकि उसे बहुत आश्चर्य हो रहा था कि वे मेरी गोद में कैसे आ जा रहे हैं. जबकि उसे तो बस खुद को छूने ही दे रहे हैं. वह ढेर सारे सवाल पूछती रही कि ये क्या खाते हैं? खाकर बाहर कहाँ चले जाते हैं? ये दूध क्यों नहीं पीते? बिल्लियाँ जो घर में रहने के लिए कई बार जिद किये रहती हैं, आज चारु उनके पीछे पड़ी थी, सो जैसे ही दरवाजा खुला वे बाहर निकल गईं,. चारु भी उनके पीछे बाहर भागी, पर पेट भर जाने के बाद वे पकड़ में कहाँ आती हैं. फिर किसी दिन आने का वादा करके चारु अपने पापा के साथ घर चली गई. बच्चों की दुनिया में चारु फिर आयेगी और उसके बहुत सारे दोस्त भी आयेंगे. उनके चित्र, उनकी तस्वीरें, उनके गाने और भी बहुत कुछ आएगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
achchi lagi charu ki billiya
ReplyDeleteबढ़िया है। अच्छी पहल है। नन्हीं दुनिया को खूब भाएगी।
ReplyDeletebahut sunder
ReplyDeleteइस सद्प्रयास के लिये हार्दिक बधाई
ReplyDeletecute cat hai aur charu bi nice.
ReplyDelete